जो मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो कम से कम 6 महीने या उससे भी अधिक समय के लिए नए कोरोना वायरस से सुरक्षित रहते हैं। कोरोना वायरस (Covid-19) से उबरे लोगों में इस घातक वायरस के नए वैरिएंट से मुकाबला करने की भी क्षमता पाई गई है। एक नए अध्ययन का दावा है कि कोविड-19 को मात देने वाले लोग इस वायरस के खिलाफ छह माह या लंबे समय तक सुरक्षित हो जाते हैं। ऐसे लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट समेत कोरोना वायरस के नए रूपों को भी रोक सकती है। नेचर' मैगजीन में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि प्रतिरोधी कोशिकाएं एंटीबॉडीज बनाते हैं जो बाद में विकसित होती रहती है। <br />